उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ट्रेन की चपेट में आने से चार गोवंशों की मौत, एक घायल - शमसाबाद न्यूज

आगरा जिले में शमसाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर चार गोवंशों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा आगरा-इटावा रेलवे ट्रैक पर हुआ.

आगरा में ट्रेन से कटकर गोवंशों की मौत.

By

Published : Sep 30, 2019, 12:39 PM IST

आगरा:जनपद के शमसाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 4 गोवंशों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को हुई तो वे काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.

जानकारी देते सीओ फतेहाबाद.
सूचना मिलते ही सीओ फतेहाबाद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के दौरान मृतक गोवंशों को जेसीबी मशीन से जमीन के अंदर दफनाया गया. ग्रामीण धीरज ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं. इन हादसों को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन को कुछ उपाय करने चाहिए.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- 'मंदी नहीं सुस्ती का दौर'

ट्रेन हादसे के दौरान 4 गोवंशों की मौत हो गई. एक गोवंश घायल है, जिसका उपचार कराया जा रहा है.
-प्रभात कुमार, सीओ फतेहाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details