आगरा:प्राइवेट कंपनियों का कैश कलेक्शन करने वाली कंपनी का कर्मचारी मंगलवार शाम 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. वह कैश लेकर बैंक की शाखा में जमा करने आया था. लेकिन, उसने कैश जमा नहीं किया और बैग में रकम लेकर साथी के साथ बाइक से फरार हो गया है.
जब आरोपी ने कंपनी में कैश जमा करने की डिटेल नहीं दी तो कंपनी के अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी उसकी तलाश में जुट गए. जब बैंक से कैश जमा नहीं करने की जानकारी मिली तो कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई. कंपनी के अधिकारी ने रकाबगंज थाने में कैश लेकर फरार कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपी की तलाश में कई टीमें लगी हैं.
बता दें कि ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ऑफिस रकाबगंज थाना क्षेत्र में है. ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का काम प्राइवेट कंपनियों जैसे टोरेंट पावर, वोडाफोन, डीएचएल समेत अन्य का कैश कलेक्शन करके उसको बैंक में जमा कराने का है. यह काम बीते कई साल से कर्मचारी विवेक कुमार कर रहा है. ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक शशि पाल यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर कंपनी की गाड़ी से कर्मचारी विवेक कुमार, पुष्पेंद्र, बॉबी यादव, गनमैन केशव, रामनिवास और चालक राजवीर बैंक की शाखा में कैश जमा करने गए थे. कंपनी के 1.36 करोड़ रुपये से भरा बक्सा कर्मचारियों ने विवेक कुमार को दे दिया.