आगरा :चर्चित सचिन चौहान हत्याकांड में मामले में थाना न्यू आगरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंग के सदस्य फिरौती लेकर जघन्य अपराधों को अंजाम देते थे. इस मामलें में थाना न्यू आगरा प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं. आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस हत्या से जुड़े सभी आरोपी गैंग बनाकर काम करते थे, सचिन की हत्या भी इसी गैंग ने योजना बनाकर की थीं. जिसके चलते उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट ने मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि आगरा के शीतगृह मालिक सुरेश चौहान के बेटे सचिन चौहान को उनके व्यापारिक साझेदार के बेटे ने करोड़ों की फिरौती के लिए उसका अपहरण किया था. आरोपियों ने अपहरण करने के बाद सचिन चौहान की हत्या कर दी थी. फिरौती की रकम न मिलने के कारण आरोपियों ने सचिन की हत्या की थी. हत्या के बाद शातिरों ने उसकी लाश को पीपीई किट पहनाकर बल्केश्वर घाट पर फूंक दिया था. इस मामलें में एसटीएफ ने 27 जून 2021 को सुरेश चौहान के व्यापारिक साझेदार लेखराज चौहान के बेटे हर्ष, सुमित आसवानी, हैप्पी खन्ना, रिंकू और मनोज बंसल को गिरफ्तार किया था.