उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सचिन चौहान हत्याकांड मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज - सचिन चौहान मामले में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

आगरा के चर्चित सचिन चौहान हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंग बनाकर अपहरण करते थे, फिर फिरौती में बड़ी रकम बसूलते थे.

सचिन चौहान हत्याकांड
सचिन चौहान हत्याकांड

By

Published : Aug 28, 2022, 5:49 PM IST

आगरा :चर्चित सचिन चौहान हत्याकांड में मामले में थाना न्यू आगरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंग के सदस्य फिरौती लेकर जघन्य अपराधों को अंजाम देते थे. इस मामलें में थाना न्यू आगरा प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं. आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस हत्या से जुड़े सभी आरोपी गैंग बनाकर काम करते थे, सचिन की हत्या भी इसी गैंग ने योजना बनाकर की थीं. जिसके चलते उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट ने मुकदमा दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि आगरा के शीतगृह मालिक सुरेश चौहान के बेटे सचिन चौहान को उनके व्यापारिक साझेदार के बेटे ने करोड़ों की फिरौती के लिए उसका अपहरण किया था. आरोपियों ने अपहरण करने के बाद सचिन चौहान की हत्या कर दी थी. फिरौती की रकम न मिलने के कारण आरोपियों ने सचिन की हत्या की थी. हत्या के बाद शातिरों ने उसकी लाश को पीपीई किट पहनाकर बल्केश्वर घाट पर फूंक दिया था. इस मामलें में एसटीएफ ने 27 जून 2021 को सुरेश चौहान के व्यापारिक साझेदार लेखराज चौहान के बेटे हर्ष, सुमित आसवानी, हैप्पी खन्ना, रिंकू और मनोज बंसल को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया था. पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया था कि सभी ने सचिन को पार्टी करने के लिए बुलाया गया था. इसके बाद सभी ने मिलकर सचिन को बंधक बनाकर अपहरण कर लिया और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. सचिन 21 जून 2021 को घर से लापता हुआ था. 21 जून 2021 को पानी के प्लांट पर सचिन के साथियों ने दारू पार्टी की थी.

पार्टी में जब सचिन को ओवरडोज हो गया, तो पांचों आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने सचिन की बॉडी को पीपीई किट पहनाकर अंतिम संस्कार कर दिया. इतना ही नहीं दाह संस्कार रजिस्टर में सचिन का नाम भी बदल दिया गया था. इस हत्याकांड का मामला कोर्ट ने चल रहा है और आरोपी जेल में बंद हैं. अब इस मामलें में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने कर बाद आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

इसे पढ़ें- हरदोई के नदी हादसे में 8 किसानों की मौत, 14 बचाए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details