आगरा: जिले की तहसील बाह क्षेत्र स्थित कस्बा बाह एवं जैतपुर में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की, जहां छापेमारी के दौरान लाखों रुपये बिजली बिल के बकाए को लेकर टीम द्वारा 19 घरों के कनेक्शन काटे गए. साथ ही विद्युत चोरी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया.
19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
कस्बा बाह एवं जैतपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने गुरुवार को विद्युत बकायेदारों एवं विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की, जहां बाह के एसडीओ धर्मेंद्र राजपूत के नेतृत्व में जेई प्राग सिंह, होश राम सिंह, नोडल अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बाह कस्बा में विद्युत मीटर बायपास करके समर्सिबल पंप चला रहे प्रदीप कुमार, विजय प्रताप, राम ज्ञान के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके अलावा टीम ने विद्युत उपभोक्ताओं पर 14 लाख रुपये का विद्युत बिल बकाया होने पर माथुर वैश्य धर्मशाला बाह समेत 19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए. वहीं जैतपुर कस्बा में बिजली चोरी करते हुए संजीव जैन पकड़े गए. उन पर बिना कनेक्शन विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया गया.