आगरा:जिले में पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में तीन साल पहले मृतक महिला को भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया है, इससे किसानों में आक्रोश है. किसानों पर बिना किसी जांच के मुकदमा दर्ज करने का विरोध करते हुए किसान और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
जिले के किरावली तहसील में सबसे ज्यादा किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसके तहत कीठम और कसौटी गांव के किसानों के खिलाफ पंजीकृत एफआईआर में कसौटी की चमेली देवी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि चौंका देने वाली बात तो ये है कि चमेली देवी की 3 साल पहले मौत हो चुकी है. वहीं कई ऐसे किसानों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जो कि चारपाई पर हैं और चल फिर तक नहीं सकते.
इसे भी पढ़ें-अंबेडकरनगर : सीएम योगी आज करेंगे जिला कारागार की नई बिल्डिंग का लोकार्पण