आगराःजिले मेंलव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने नाम बदलकर एक हिन्दू लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और लव जिहाद का शिकार बना डाला. पीड़िता ने थाना रकाबगंज में कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.
पीड़िता के मुताबिक, साल 2018 में उसके मोबाइल पर एक मिस कॉल आया. उसने कॉल बैक किया, तो उधर से एक लड़के ने अपना नाम राजा बताया. अंजान नंबर होने पर उसने फोन काट दिया. इसके बाद राजा अलग-अलग नंबरों से उसे फोन करने लगा. आरोपी खुद को उसके परिवार का परिचित बताता था. उसने उसे दोस्ती के लिए कहा और एक मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गयी. राजा ने खुद को हिन्दू बताया और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी.
आरोप है कि इसी बीच राजा ने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद उस वीडियो के नाम पर राजा उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने बताया कि परिवार की इज्जत की खातिर उसने इस शादी के लिए परिजनों को मना लिया. इसके बाद राजा पहली बार उसे अपने घर घुमाने ले गया.
उसका घर बालूगंज स्थित दरगाईया इलाके में था. यह देखकर वह सन्न रह गयी. घर पहुंची तो राजा की मां ने उससे उसके धर्म के बारे में पूछा, तो राजा ने उसे मुस्लिम धर्म का बताया. राजा का दूसरा नाम मुईन खान है. उसके झूठ का पर्दाफाश होने के बाद राजा और उसके परिवार उसे बंधक बना लिया. राजा के पिता मोहम्मद रियाज ने कहा कि मेरे बेटे राजा के पास तुम्हारे अश्लील वीडियो और फोटो हैं. शादी तो तुम्हें करनी पड़ेगी. इसके बाद मैंने परिवार की इज्जत की खातिर शादी के लिए 'हां' कर दी.
आरोप ये भी है कि राजा के परिवार ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया. निकाह के बाद उसे धर्म को लेकर ताने दिए जाने लगे. घर में पूजा-पाठ पर रोक लगा दी गयी. इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया. बेटे के पैदा होने के बाद राजा ने कहा कि वह इसे पूरी तरह से मुस्लिम बनाएगा. इसके बाद राजा और उसके परिजन उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच करने लगे. कई-कई दिन तक भूखा रखा जाता था. साल 2020 में वह अपने बेटे को लेकर घर वापस आ गयी, तो राजा और उसका परिवार फोन पर उसे जान से मारने की धमकी देकर वापस लेकर आए.
कई हिन्दू लड़कियों को बनाया लव जिहाद का शिकारःशिकायत मेंपीड़िता ने यह भी बताया कि एक दिन घर की सफाई के दौरान उसे कुछ फोटो मिले. तब पता चला राजा ने कई और हिन्दू लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनका शारीरिक शोषण और उनसे निकाह किया है. इस बारे में राजा से पूछने पर उसने बताया कि वह लव जिहाद के मिशन पर हैं. उसने उसकी जैसी न जाने कितनी हिन्दू लड़कियों को अपना शिकार बनाया है. इसके बाद उसे बेटे सहित घर से निकाल दिया. वह फिर घर वापस आ गई. इसके बाद एक दिन वह जबरन घर में घुस आया और घर का मंदिर को तोड़कर असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा.
पुलिस ने किया अनसुनाःपीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि शिकायत करने पर पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया. इसके बाद तत्कालीन एसएसपी से शिकायत की. उनके आदेश के बाद भी पुलिस ने आरोपियों से साठ-गांठ कर मामले को दबा दिया. अब न्यायलय के आदेश पर 13 मई 2023 को थाना रकाबगंज में आरोपी राजा और उसके परिजनों मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, इस मामलें में डीसीपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं. जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ेंःउन्नाव में किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार