आगरा.ताजनगरी में जगदीशपुरा थाना के मालखाना से 25 लाख की चोरी में हिरासत में लिए गए सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर मृत अरुण की मां कमला देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिस कठघरे में है.
मां कमला देवी का आरोप है कि चोरी में पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस वाले चोर हैं. बेटा अरुण उनके नाम उजागर कर देता. इसलिए उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, पुलिस ने मृतक के भाइयों और अन्य रिश्तेदारों को अवैध रूप से हिरासत में रखकर टॉर्चर किया.
बता दें कि मृत सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के बाद उनकी मां कमला का पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आरोप है कि अरुण की पुलिस ने हत्या की है. कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उनका आरोप है कि बेटा अरुण सालों से थाने में सफाई कर रहा था. आज तक उसकी कोई शिकायत नहीं आई. थाने में 25 लाख चोरी में उसे जबरन फंसाया गया. चोरी में पुलिस वाले शामिल हैं. अरुण जब उन पुलिस वालों का नाम खोलने जा रहा था तो उन पुलिस वालों को बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें :मालखाने में 25 लाख की चोरी: मामले में सफाईकर्मी पर शक, तलाश को लगाई गईं पुलिस की कई टीमें