उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - anti national slogans raised in agra

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

लोहामंडी थाना
लोहामंडी थाना

By

Published : Aug 16, 2022, 10:38 PM IST

आगरा :स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस ने देश विरोधी नारेबाजी करने वाले 3 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. देश विरोधी नारेबाजी करने वाले आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें.

बता दें कि आगरा में 15 अगस्त के मौके पर पूरे शहर में जगह-जगह रैलियां निकाली गईं थीं. इसी कड़ी में लोहामंडी थाना क्षेत्र में भी रैली निकाली जा रही थी. तभी विशेष समुदाय को 3 युवक एक्टिवा से आए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. तीनों युवक देश विरोधी नारेबाजी करते हुए एक्टिवा को तेजी से दौड़ाते हुए भाग गए. एक्टिवा सवार युवकों की यह करतूत राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर ली और वीडियो पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करके मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लोहामंडी प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले एक्टिवा सवार युवकों का वीडियो बना लिया था. यह वीडियो 3 से 4 सेकंड का ही बन पाया था. इसी वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की है. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे पढ़ें- सहारनपुर में तिरंगा रैली में छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, Video वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details