आगरा: जनपद के विधानसभा बाह क्षेत्र से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा भारी समर्थकों की भीड़ के साथ तीर्थ धाम बटेश्वर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे.इस दौरान आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर समर्थकों की भीड़ के साथ सपा प्रत्याशी के फोटो और वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत 40-50 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टियों ने प्रथम और द्वितीय चरण के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की थी. इसी क्रम में कुछ महीनों पूर्व बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा को सपा ने ब्राह्मण चेहरा होने के नाते आगरा जनपद का जिलाध्यक्ष बनाया था. तब से वह पार्टी के लिए काम कर रहे थे. अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा को बाह विधानसभा से सपा का प्रत्याशी बनाया है. पार्टी द्वारा विधानसभा बाह से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्रवार को मधुसूदन शर्मा अपने सपा पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान भोले की पूजा करने पहुंचे थे. जहां सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग की आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई थी.
आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई थीं धज्जियां, सपा प्रत्याशी समेत समर्थकों पर केस दर्ज
सपा द्वारा विधानसभा बाह से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्रवार को मधुसूदन शर्मा अपने सपा पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ तीर्थ धाम बटेश्वर में भगवान भोले की पूजा करने पहुंचे थे. जहां सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग की आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई थी. इस मामले में अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है. थाना बाह कोतवाली पुलिस ने चौकी इंचार्ज बटेश्वर विपिन कुमार की तहरीर के आधार पर सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा समेत 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 144 एवं कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर धारा 188, 269, 270, महामारी अधिनियम 3,4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे लेकर क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सपा प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया था. भीड़ के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे. आचार संहिता और कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें-अब यूपी में आठवीं तक के सरकारी स्कूल 16 जनवरी तक रहेंगे बंद