आगरा: सपा प्रत्याशी के बिना अनुमति रोड शो करने पर पुलिस ने प्रत्याशी सहित 750 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों की लगातार अवहेलना की गई. मंगलवार को सपा प्रत्याशी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी. बाह, पिनाहट, जैतपुर कस्बों में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल रोड शो किया.
प्रत्याशी के रोड शो के दौरान आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस नियमों की अवहेलना की गई. कोविड प्रोटोकॉल का कोई भी ख्याल नहीं रखा गया. आचार संहिता और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत सैकड़ों अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:UP Election 2022: चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा से किया नामांकन