उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में अधेड़ की आत्महत्या के मामले में परिवार के ही 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा - थाना बडापुरा इटावा

आगरा के थाना बसई अरेला के सुतारी गांव में मंगलवार को एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली थी (older man committing suicide). इसके बाद अब मृतक के साले ने तहरीर देकर परिवार के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
आगरा में अधेड़ की आत्महत्या

By

Published : Sep 1, 2022, 12:25 PM IST

आगराः जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र सुतारी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली (older man committing suicide). कहा जा रहा है कि अधेड़ ने परिवार के लोगों की पिटाई से आहत होकर पेड़ से फांसी लगाकर जान दी. इसके बाद रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, रामौतार (52) ने मंगलवार रात पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, मृतक के रिश्तेदार सुग्रीव कम्मेरा गांव थाना बडापुरा इटावा ने थाना बसई अरेला में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मेरे बहनोई रामौतार मंगलवार को घर के पास खड़े थे. उसी दौरान खेत में फटे-पुराने कपड़े डालने को लेकर परिवार के ही लोगों से विवाद हो गया था.

ये भी पढ़ेंःसंपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या

इस दौरान बाल किशन उर्फ पप्पू पुत्र चतुरी लाल, सुनील पुत्र बालकिशन, कौशल पुत्र बालकिशन, सावित्री पत्नी बालकिशन, रजनी पत्नी सुनील, सुनीता पत्नी राजेश सभी ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया था और चप्पल जूतों से मेरे उनकी मारपीट की थी. इस उत्पीड़न और मारपीट से आहत होकर बहनोई रामौतार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-फिरोजाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details