आगराः जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र सुतारी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली (older man committing suicide). कहा जा रहा है कि अधेड़ ने परिवार के लोगों की पिटाई से आहत होकर पेड़ से फांसी लगाकर जान दी. इसके बाद रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रामौतार (52) ने मंगलवार रात पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, मृतक के रिश्तेदार सुग्रीव कम्मेरा गांव थाना बडापुरा इटावा ने थाना बसई अरेला में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मेरे बहनोई रामौतार मंगलवार को घर के पास खड़े थे. उसी दौरान खेत में फटे-पुराने कपड़े डालने को लेकर परिवार के ही लोगों से विवाद हो गया था.