उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काम में लापरवाही बरतने पर बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश - एत्मादपुर विधानसभा

आगरा के एत्मादपुर विधानसभा के अंतर्गत दो अलग-अलग विद्यालयों में तैनात बीएलओ के खिलाफ एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दोनों बीएलओ पर काम में लापरवाही बरतने के आरोप हैं.

etv bharat
काम में बरती लापरवाही तो दो बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jan 15, 2022, 5:50 PM IST

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा के अंतर्गत बरहन और खंदौली थानाक्षेत्र में दो बीएलओ के खिलाफ एत्मादपुर एसडीएम ने कार्रवाई की है. दोनों बीएलओ पर संतोष जनक काम न करने को लेकर एसडीएम अंजनी कुमार मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

एत्मादपुर विधानसभा के बरहन थानाक्षेत्र के नगला पचौरी प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ अनीता बघेल सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. विधानसभा चुनाव के चलते बीएलओ अनीता बघेल को नगला पचौरी प्राथमिक विद्यालय के कमरा संख्या एक पर (बूथ संख्या 375) में बूथ अधिकारी के तौर पर ड्यूटी लगाई गई थी. इस संबंध में सुपरवाइजर की तरफ से कई बार उनको फोन कर सूचना दी गई. इसके अलावा निर्वाचन कार्यालय की तरफ से भी उनको सूचना दी गई. इसके बाद भी अभी तक निर्वाचन संबंधी कोई कार्य नहीं किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया.

यह भी पढ़ें-आचार संहिता उल्लंघन मामले में 70 सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, चार गिरफ्तार

वहीं, एत्मादपुर विधानसभा के खंदौली थानाक्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचा में तैनात ममता सोनी कई बार सूचना दी गई. लेकिन उन्होंने भी निर्वाचन संबंधी कोई कार्य पूरा नहीं किया. इसके बाद लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों बीएलओ के खिलाफ एसडीएम एत्मादपुर अंजनी कुमार ने कार्रवाई की और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details