उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेले में पथराव और फायरिंग करने वालों पर मुकदमा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - मेले में फायरिंग करने वालों पर मुकदमा

आगरा में मेले के दौरान दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गया था. पुलिस ने मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

आगरा में मारपीट-पथराव की तस्वीर.
आगरा में मारपीट-पथराव की तस्वीर.

By

Published : Apr 3, 2023, 12:26 PM IST

आगरा में मारपीट-पथराव का वीडियो.

आगरा :जिले के थाना एत्माद्दौला इलाके के सीतानगर में नवरात्र पर नवमी के दिन मेला लगा था. इस दौरान पथराव-फायरिंग की घटना हो गई थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने मामले में 4 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

पुलिस के अनुसार शहर के थाना एत्माद्दौला स्थित सीतानगर में नवरात्र पर नवमी और दशमी के दिन मेला लगा था. इस दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी. पथराव और फायरिंग की यह घटना बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पीड़ित व्यापारी राम किशन राठौर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

एफआईआर के अनुसार शुक्रवार की रात 10 बजे नुनिहाई निवासी योगेश चौहान ने अपने साथियों के साथ राम किशन राठौर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था. जानकारी होने पर बाजार के अन्य व्यापारी इकट्ठा हो गए थे. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया. आक्रोशित योगेश ने राम किशन पक्ष पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इससे भगदड़ मच गई.

चर्चा है कि व्यापारी पर गोलियां चलाने वालों में भाजपा नेता का भतीजा भी शामिल है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुसिस ने 4 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों पर बलवा, गाली-गलौज और पथराव की धाराओं में कार्रवाई की गई है. योगेश, मन्नू, अमित ठाकुर, रामू मोटा सहित 12 अज्ञात भी हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें :जापानी पर्यटकों से ठगी व अवैध वसूली करने वाले टैक्सी चालक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details