आगरा : ताजनगरी में एक नाबालिग छात्रा का धर्मांतरण (conversion) कराकर निकाह करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने छात्रा से नाम और मजहब बदल कर दोस्ती की थी. आरोपी 15 दिन पहले किशोरी को अपने साथ ले गया और उसे घर में कैद करके रखा. छात्रा गर्भवती बतायी जा रही है. गुरुवार को जब पीड़िता घर लौटी तो धर्मांतरण का मामला खुला.
एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे का कहना है कि छात्रा के पिता की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले में चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. फरार मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं.
मामला शहर के हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है. पीड़िता दसवीं की छात्रा है. उसके पिता मजदूर हैं. छात्रा के पिता ने बेटी के घर लौटने पर भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल से शिकायत की और मदद की गुहार लगाई. पीड़ित को साथ लेकर विधायक थाने पर गए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.
इन धाराओं में मुकदमा
एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि पीड़ित परिवार ने धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का आरोप लगाया है. इस पर पीड़ित की शिकायत मिलते ही आरोपी कासिम कुरैशी और अन्य के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धर्मांतरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उनसे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश जारी है.