आगरा: अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे असहाय विक्षिप्त प्रभुजी की सेवा के लिए अन्नदान प्रकल्प के तहत कस्बे के अग्रवाल भवन से आवश्यक सामग्री की 4 गाड़ियों में 435 कुन्तल अन्न खेरागढ़ से अपना घर आश्रम भरतपुर के लिए भेजी गई. पूर्व विधायक खेरागढ़ महेश गोयल ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि 29 जून 2000 को मां माधुरी ब्रिज बारिस सेवा सदन अपना घर संगठन की स्थापना राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव बझेरा में डॉ बीएम भारद्वाज और डॉ माधुरी भारद्वाज द्वारा की गई थी. जीवन के बहुत ही दर्दनाक दौर का सामना कर रहे बेघर, असहाय और बेसहारा बीमार व्यक्तियों (प्रभु जी) की सेवा के लिए संगठन ने अपना घर आश्रम की स्थापना की. जहां उन्हें उपचार, भोजन, कपड़े, देखभाल और अन्य आवश्यकताओं जैसी सभी सुविधाएं प्रदान की जाती है.