उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AGRA NEWS: युवाओं में बढ़ रही दिल की बीमारी पर देश के हृदय रोग विशेषज्ञ करेंगे मंथन, ये बहुचर्चित केस रहेंगे खास - increasing heart disease among youth

आगरा में देश के कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स युवाओं में बढ़ रही दिल की बीमारी पर चर्चा करेंगे. इसके लिए बहुचर्चित हार्टअटैक और कार्डियक अरेस्ट केस पर चर्चा होगी.

दिल की बीमारी पर मंथन
दिल की बीमारी पर मंथन

By

Published : Feb 2, 2023, 10:31 PM IST

दिल की बीमारी पर देश के हृदय रोग विशेषज्ञ करेंगे मंथन

आगरा:ताजनगरी में देशभर के कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स जुटेंगे. जो युवाओं में बढ़ रही दिल की बीमारी पर मंथन करेंगे. नेशनल कांफ्रेंस में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, दीपेश भान समेत अन्य तमाम युवाओं के बहुचर्चित हार्टअटैक और कार्डियक अरेस्ट के केस पर चर्चा होगी. जिससे युवाओं में बढ़ती दिल की बीमारी को रोकने और उपचार पर चर्चा की जाएगी. जिससे कम उम्र में दिल की बीमारी की पहचान और उसके उपचार की गाइडलाइंस बनाने पर मंथन किया जाएगा. यह जानकारी गुरुवार शाम नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 3.0 की आयोजन कमेटी ने दी.

दिल की बीमारी पर मंथन
क्लिनिकल और सर्जिकल कार्डियोलॉजी की प्रैक्टिस और बेहतर बनाने, हृदय रोग के क्षेत्र में विभिन्न प्रोफेशनल्स के मध्य सहयोग सेतु बनाने तथा दिल के मरीजों को बेहतर हेल्थकेयर प्रदान करने के उद्देश्य से आगरा इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी सोसाइटी की ओर से 4-5 फरवरी को फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 3.0 आयोजित की जाएगी.
दिल की बीमारी पर मंथन
कार्डियोलॉजिस्ट्स और कार्डियक सर्जन्स को मिलेगा एक प्लेटफार्म:सोसायटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ. वीके जैन ने बताया कि, कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और रिसर्च की जा रही है. नई तकनीकों से हृदय रोग की जांच और उपचार में अभूतपूर्व सफलता मिली है. जरूरत है इन्हें एक प्लेटफार्म पर साझा करने की.जिससे इनका लाभ पूरे देश में हर डॉक्टर के माध्यम से हर मरीज को मिल सके. इस कांफ्रेंस का उद्देश्य कार्डियोलॉजिस्ट् और कार्डियक सर्जन्स को एक प्लेटफार्म प्रदान करना है. ताकि वे हृदय रोग के निदान में नये चिकित्सकीय अध्ययनों, अनुभवों, निष्कर्षों, उपलब्धियों व तकनीकों को एक दूसरे से साझा कर सकें. इन विषयों पर होंगे प्रेजेंटेशन: आयोजन एवं साइंटिफिक सचिव डॉ. सुवीर गुप्ता ने बताया किस दो दिवसीय कांफ्रेंस में हार्ट फेलियर के कारण एवं निदान, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, वोल्वुलर हार्ट डिसीज, अरिथमिया एवं पेसिंग, ईको कार्डियोग्राफी, बाईपास सर्जरी, हृदय वाल्व और सर्जरी, डायबिटीज और हृदय रोग आदि विषयों पर विशेषज्ञ अपना प्रेजेंटेशन देंगे. यह प्रमुख चिकित्सक देंगे व्याख्यान:एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि, दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में दिल्ली, राजस्थान, लखनऊ, मेरठ, हरियाणा, पंजाब और आगरा से 40 विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 300 से अधिक जाने-माने चिकित्सक सहभागिता करेंगे. इसमें डॉ. आरआर कासलीवाल, पद्मश्री डॉ. प्रवीन चंद्रा, पद्मश्री डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. विनीश जैन, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ विवेका कुमार, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. विनीश जैन, डॉ. मुकेश गोयल , डॉ. इशान गुप्ता, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. प्रवेग गोयल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. सुमित अग्रवाल, डॉ. सौरभ नागर, डॉ. बंसंत गुप्ता, डॉ. वरुण शर्मा और डॉ. रजत रावत सहित देश के तीन सौ से अधिक जाने-माने चिकित्सक सहभागिता करेंगें. कैबिनेट मंत्री और कुलपति करेंगी उद्घाटन: डॉ. शरद पालीवाल ने बताया कि, 4 फरवरी को नेशनल कॉन्फ्रेंस सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी . इसका औपचारिक उद्घाटन दोपहर 1:30 बजे प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, तकनीकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी करेंगी. यह भी पढ़ें:Agra G20 Summit: ताजमहल और आगरा किला 12 को रहेंगे बंद, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details