उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजौरी में आतंकी मुठभेड़ में आगरा का लाल शहीद, कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी क्राइम के पद पर तैनात

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter with terrorists in Rajouri, Jammu and Kashmir) में कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए (Captain Shubham Gupta martyred in encounter with terrorists). वह आगरा के डीजीसी क्राइम बसंत कुमार गुप्ता के बेटे हैं. शहीद होने की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 7:56 AM IST

आगरा:जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए. इसमें आगरा के डीजीसी क्राइम बसंत कुमार गुप्ता का बेटा कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल है. सेना की ओर से जब डीसीजी क्राइम (District Government Counsel Criminal) बसंत कुमार गुप्ता को सूचना दी गई तो घर में कोहराम मच गया. सेना के अधिकारी भी शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के ताजनगरी स्थित घर पर पहुंचे हैं. इसके बाद से ही डीसीजी क्राइम बसंत गुप्ता के घर पर पड़ोसी, परिचित और रिश्तेदारों का तांता लग गया है.

बता दें कि ताजनगरी निवासी बसंत गुप्ता डीसीजी क्राइम है. उनके बेटा कैप्टन शुभम गुप्ता का चयन 2015 में आर्मी में हुआ था. कैप्टन शुभम गुप्ता को 2018 में कमीशन मिला. उनकी पोस्टिंग कैप्टन पद पर नाइन पैरा में हुई थी. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को जम्मू कश्मीर के धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही जंगल में छिपे आतंकियों ने पुलिस और सेना की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आंतकी हमले में सेना के दो अफसर और सैनिक शहीद हो गए. जिसमें ही कैप्टन शुभम गुप्ता शामिल हैं.

अपने परिवार के साथ कैप्टन शुभम गुप्ता

गौरतलब है, जम्मू-कश्मीर में राजौरी के बाजी मॉल वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में दो अधिकारी (कैप्टन) सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि दिन की शुरुआत में राजौरी के कालाकोटे इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी फंस गए थे. 16 कोर के सूत्रों की माने तो क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में इनपुट मिले थे. जिसके बाद विशेष बलों सहित सैनिकों को क्षेत्र में तैनात किया गया था.

राजौरी आतंकी हमले में कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद

सेना से मिली जानकारी के अनुसार शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन एमवी प्रांजल (63 आरआर/सिग्नल), कैप्टन शुभम- 9 पैरा (एसएफ) और हवलदार माजिद- 9 पैरा (एसएफ) के तौर पर हुई है. इसके अलावा मेजर मेहरा- 9 पैरा (एसएफ) घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि राजौरी के बाजी माल जंगलों में मुठभेड़ के दौरान शुरुआती गोलीबारी में सेना के एक कैप्टन की जान चली गई और तीन अन्य पैरा कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें बाद में दो जवानों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक अन्य घायल जवान की हालत स्थिर है. पुलिस ने कहा कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

गोलीबारी में कई सैनिक भी घायल हो गए. वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना के विशेष बलों और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल के जंगल पिछले कुछ वर्षों में कई मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती साबित हुए हैं. आतंकवादी भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर अपनी स्थिति को छुपाने के लिए घने जंगलों का उपयोग करते हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: राजौरी एनकाउंटर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद

यह भी पढ़ें: चंदौली: कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान को सरकार से नहीं मिला कोई सम्मान

यह भी पढ़ें: देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ बहराइच का लाल सर्वजीत सिंह, यह है पूरी दास्तान

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ते हुए बरेली का लाल शहीद, भीगी आंखों से पिता ने कहा कल ही तो हुई थी बात...

Last Updated : Nov 23, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details