आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग पर तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद फलों से भरा कैंटर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बाइक सवार एक युवक सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक, थाना बसई अरेला अंतर्गत सवाईपुरा गांव के पास शुक्रवार को जितेंद्र दो महिलाओं के साथ बाइक से जरार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान राधिका ढाबा के पास तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर बैठी महिलाएं गुड्डी, रजनी, चालक जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.