उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवारों को टक्कर मारकर पलटा कैंटर, 3 घायल - up road accident

आगरा-बाह मार्ग पर तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बाइक में टक्कर मारते ही कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया.

अनियंत्रित ट्रक पलटा
अनियंत्रित ट्रक पलटा

By

Published : May 22, 2021, 7:45 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग पर तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद फलों से भरा कैंटर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बाइक सवार एक युवक सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक, थाना बसई अरेला अंतर्गत सवाईपुरा गांव के पास शुक्रवार को जितेंद्र दो महिलाओं के साथ बाइक से जरार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान राधिका ढाबा के पास तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर बैठी महिलाएं गुड्डी, रजनी, चालक जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी से आजमगढ़ पुलिस ने बांदा जेल में की डेढ़ घंटे पूछताछ

ट्रक चालक और ट्रक पुलिस के कब्जे में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए आगरा के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details