आगरा:जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र स्थित मितावाली गांव की घटना है. कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा दिया, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. स्थानीय और एसओजी प्रभारी ने घायलों को उपचार के लिए एत्मादपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
आगरा: बाइक सवारों को कैंटर ने रौंदा, एक की मौत - सड़क हादसे में एक की मौत
यूपी के आगरा में कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. एसओजी प्रभारी ने घायलों को उपचार के लिए एत्मादपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
बाइक सवारों को कैंटर ने रौंदा
जाने पूरी घटना
- एत्मादपुर के मितावली गांव की घटना है.
- सुबह साढ़े आठ बजे केंटर ने बाइक सवारों को रौंद दिया.
- बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को मृतक बता दिया और वापस लौट गई.
- स्थानीय और एसओजी प्रभारी ने घायलों को उपचार के लिए एत्मादपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें-एटा: दूध लेने जा रहे युवक को बस ने कुचला