उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

agra news: कैंटर पर युवक को लटकाकर 400 मीटर दौड़ाई गाड़ी, चलती गाड़ी से फेंकने का आरोप, मौत - आगरा में कैंटर हादसा

आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कैंटर चालक ने लटके हुए युवक के साथ 400 मीटर तक गाड़ी दौड़ा दी. परिजनों का आरोप है कि युवक को कैंटर से धक्का दे दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 3:22 PM IST

आगरा: कस्बा शमसाबाद का युवक अपने दोस्त के साथ भाड़े पर कैंटर लेकर पहुंचा. माल लोड कराने को लेकर कैंटर चालक और युवक के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद कैंटर चालक ने वाहन दौड़ा दिया. युवक कैंटर की खिड़की से लटका रहा. करीब 400 मीटर तक कैंटर दौड़ा. इसके बाद युवक की गिरकर मौत हो गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं, मृत युवक के परिजनों ने कैंटर चालक पर गाड़ी से धक्का देने का आरोप लगाया है.

सामने आई ये सीसीटीवी फुटेज.

थाना शमसाबाद में दी गई तहरीर के मुताबिक प्रार्थी विवेक कुमार निवासी चितौरा दोस्त सौरभ कुलश्रेष्ठ (22) निवासी शमसाबाद के साथ बॉम्बे गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कैंटर भाड़े पर लेकर आगरा रोड स्थित सलोनी ऑयल मिल आया था. यहां खाली क्रेट लोड करनी थी.

गाड़ी का चालक साहब सिंह तथा क्लीनर सुनील था. आरोप है कि क्रेट लोड करते वक्त चालक तथा क्लीनर से दोस्त सौरभ की गाड़ी को आगे पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद चालक बिना क्रेट लोड करे ही वाहन को ले जाने लगा. चालक को समझाने के लिए दोस्त कैंटर की केबिन पर चढ़ने लगा. इसी दौरान ड्राइवर ने तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ा दिया.

दोस्त खिड़की से लटका था, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और रेलवे पुल के पास मारने की नियत से चलती गाड़ी से धक्का दे दिया. चालक वाहन को भगा कर ले गया. इस कारण सौरभ के काफी गंभीर चोटें आईं. उपचार के लिए शमसाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर हालत होने पर आगरा रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई. वहीं, थाना शमसाबाद के एसओ आलोक दीक्षित ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप चालक और क्लीनर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें तेज रफ्तार कैंटर के केबिन से सौरभ लटका हुआ नजर आ रहा है. उसका एक पैर लटक है, दूसरा पैर पायदान पर रखा हुआ है. गाड़ी की रफ्तार काफी तेज है. यह वीडियो करीब छह सेकेंड का है. इस सीसीटीवी फुटेज ने लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है.

स्कूल संचालक का इकलौता बेटा था मृतक
मृतक युवक सौरभ कुलश्रेष्ठ कस्बा शमसाबाद स्थित जेटी पब्लिक स्कूल संचालक का इकलौता बेटा था. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं क्षेत्रीय लोगों का उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जमावड़ा लगा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmad की हत्या कर सकती है यूपी पुलिस, पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा खत

ABOUT THE AUTHOR

...view details