आगराः जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) पर नामांकन के छठे दिन राजनीतिक पार्टियों के कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराए. सबसे पहले आगरा की बाह विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह ने नामांकन किया. आगरा ग्रामीण विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने पर्चा दाखिल किया. उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने की हरसंभव कोशिश करने का वादा किया. वहीं, सपा और रालोद गठबंधन से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद राहुल यादव भी चुनाव में उतर गए हैं. राहुल ने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से पर्चा भरा है.
आगरा ग्रामीण विधानसभा से बसपा की प्रत्याशी किरण प्रभा केसरी ने परचा दाखिल किया. बसपा छोड़कर भाजपा में आए भगवान सिंह कुशवाहा ने भी नामांकन कराया. योगी सरकार में राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा छावनी की विधानसभा से नामांकन कराया. आगरा छावनी से बसपा के प्रत्याशी कुंवर चंद वकील ने भी नामांकन किया. एत्मादपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने नामांकन कराया. वहीं, कांग्रेस की एत्मादपुर विधानसभा से उम्मीदवार शिवानी सिंह बघेल ने भी नामांकन किया. आगरा दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी अनुज शर्मा ने भी नामांकन किया.