उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: रिझाने का 'मीठा' तरीका प्रत्याशियों को पड़ रहा भारी - आगरा में बांटी जा रही मिठाइयां

उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. प्रदेश के सभी जिलों में आचार संहिता लागू है. ऐसे में वोट के लिए प्रत्याशियों के शराब और मिठाई बांटने पर पुलिस सख्त रुख अपना रही है. इसी क्रम में आगरा जिले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेते हुए सैकड़ों किलोग्राम मिठाइयां जब्त की हैं.

आगरा पुलिस ने सैकड़ों किलोग्राम मिठाइयां की जब्त.
आगरा पुलिस ने सैकड़ों किलोग्राम मिठाइयां की जब्त.

By

Published : Apr 13, 2021, 12:28 PM IST

आगरा:यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावको लेकर खूब शोर शराबा है. प्रदेश में चार चरण में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें आगरा भी शामिल है. आगरा पुलिस चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को बाटने के लिए लाई जा रही शराब को लगातार पकड़ रही है. मगर, पहली बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में वोट के लिए प्रत्याशी मतदाताओं का 'मुंह मीठा' करा रहे हैं. बीते दिनों पुलिस ने रसगुल्लों, लड्डू और सोहनपपड़ी की खेप जब्त की थी. इससे मतदातों की मिठाई पार्टी होने वाली थी. पुलिस के इस 'मीठे गुडवर्क' की खूब सराहना और चर्चा हो रही है. इस प्रचलन के चलते हलवाइयों को चुनाव परिणाम से पहले ही खूब ऑर्डर मिल रहे हैं.

आगरा पुलिस ने सैकड़ों किलोग्राम मिठाइयां की जब्त.
शमशाबाद: पुलिस ने लडडू और सोहनपपड़ी जब्त की
शमशाबाद पुलिस ने महिला प्रधान प्रत्याशी और प्रत्याशी समर्थकों से लड्डू और सोहनपपड़ी जब्त की थी. पुलिस ने नौ अप्रैल को मेहरमपुर ग्राम पंचायत में दिनेश और भगवान सिंह से 387 किलोग्राम बूंदी के लड्डू जब्त किए थे. पुलिस का दावा था कि ग्राम पंचायत मेहरमपुर की महिला प्रत्याशी, उसका पति सिराज और रियाज मौके से भाग नकिले हैं. ये लड्डू मतदाताओं को बांटने के लिए लाए गए थे. शमशाबाद पुलिस ने दस अप्रैल को 32 किलोग्राम सोहनपपड़ी के साथ नयापुरा निवासी मुन्ना लाल को पकड़ा था. मुन्नालाल एक प्रत्याशी का समर्थक था.
मलपुरा: 200 किलोग्राम रसगुल्लों के साथ दो गिरफ्तार
मामला सात अप्रैल का है. मलपुरा पुलिस ने गांव बरारा में जिला पंचायत सदस्य की महिला प्रत्याशी के ससुर कलुआ और गाड़ी के चालक को रसगुल्लों के साथ पकड़ा था. इन दोनों को जेल भेज गया है. पुलिस के अनुसार, यह रसगुल्ले भी मतदाताओं को बांटने के लिए लाए गए थे. मगर, बंटने से पहले ही पुलिस ने जब्त करके जमींदोज करा दिए.
खंदौली: 110 किलोग्राम लड्डू बरामद
खंदौली पुलिस ने सोमवार शाम प्रधान पद के उम्मीदवार के समर्थक की गाड़ी से 110 किलो लड्डू बरामद किए हैं. ग्राम पंचायत खेड़ा हाजीपुर से प्रधान पद के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह की ग्राम पंचायत में ये लड्डू बंटने वाले थे.

पढ़ें-पंचायत चुनाव: रसगुल्ला खिलाकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश, प्रत्याशी पर FIR

मतदाताओं को आकर्षित करने को नया चलन
वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र दुबे का कहना है कि पहले पंचायत चुनाव में देशी शराब का चलन ज्यादा रहता था. अब विदेशी शराब का भी खूब चलन बढ़ा है. शराब परिवार के एक सदस्य को मिल जाती है, तो बाकी के परिवार के लोग भी पक्ष में आ जाते हैं. अपने पक्ष में वोट के लिए कैसे आकर्षित करें, इसका नया चलन शुरू हुआ है. जिले में लड्डू बांटे जा रहे हैं. रसगुल्ले और अन्य मिठाइयां बांटी जा रही हैं. ऐसी ही तमाम चालबाजियां चुनाव में चलती रहती हैं.

खूब आ रहे मिठाइयों के ऑर्डर
ग्रामीण क्षेत्र के हलवाई दीपक बघेल का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते हाल में लड्डू, पेड़े, गुलाब जामुन, बर्फी के साथ ही समोसों के भी खूब ऑर्डर आ रहे हैं. खूब डिमांड बढ़ी है. कुछ दिन का चुनाव है. लोग सीधे ऑर्डर देने आ रहे हैं. इन दिनों खूब आमदनी हो रही है. लोग अपने वाहन लाकर दुकान से ऑर्डर लेकर जा रहे हैं. मतदातओं को लुभाने के लिए चुनाव में मिठाई का चलन बढ़ा है.

पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले पुलिस सख्त, एक गिरफ्तार


पुलिस का मीठा गुडवर्क, अभियान जारी
आगरा ग्रामीण (पश्चिम) एसपी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि आगरा में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान है. मतदान नजदीक हैं. पहले प्रत्याशी की ओर से शराब बांटी जाती थी. अब प्रत्याशी शराब के साथ ही मिष्ठान और अन्य खाद्य सामग्रियां बांटकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. पुलिस ने सक्रियता दिखाकर हाल में रसगुल्ले, लड्डू और अन्य मिठाइयों के साथ ही खाद्य सामग्री और साड़ियां भी बरामद की हैं. यह सब मतदाताओं को लुभाने का तरीका है.

पढ़ें-आगरा जिला पंचायत : 17 पद महिलाओं के लिए आरक्षित, देखिए अंतिम सूची


मिठाई ली तो मानो वोट पक्का
ग्रामीणों की माने तो पंचायत चुनाव में मिठाई का चलन यूं ही नहीं बढ़ा है. शराब पीने के बाद भी प्रत्याशियों को वोट नहीं मिलता है. मगर, जो व्यक्ति एक बार किसी से मिठाई ले लेता है, उसके शत-प्रतिशत वोट देने की गारंटी रहती है. यही वजह है कि इस बार मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र की फेमस मिठाइयों को बांट रहे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जो लोग मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब के साथ मिष्ठान बांटने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details