आगरा : जिले के ब्लॉक जैतपुर में केनरा बैंक की तरफ से स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम कैंप लगाया गया. इस दौरान बैंक ने 155 एसएचजी लोन ऋण समूह की महिलाओं को ऋण वितरण किया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.
केनरा बैंक के द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं ने लगाई प्रदर्शनी
कस्बा जैतपुर में केनरा बैंक की तरफ से गुरुवार को स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण कार्यक्रम का कैंप लगाया गया. केनरा बैंक के जीएम वासुदेव शर्मा और खंड विकास अधिकारी बाह मुकेश कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रांच मैनेजर ने 155 महिलाओं को एसएचजी लोन वितरित किया गया. ॉइस दौरान महिलाओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला. वहीं समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी पर मुख्य अतिथियों ने उनके हुनर की जमकर तारीफ की.
उपभोक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
आपको बता दें कि क्षेत्र की केनरा बैंक शाखा बाह, जैतपुर, गढ़िया प्रतापपुरा, और जरार के बैंक कर्मियों के द्वारा समूह की महिलाओं को ऋण वितरण कार्यक्रम कराया गया. प्रत्येक समूह की महिलाओं को ऋण देने के साथ क्षेत्र के सम्मानित उपभोक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएम वासुदेव शर्मा, एजीएम नवीन कुमार, नायक एलडीएम सुरेश राय, विकास खंड अधिकारी वाह मुकेश कुमार, एनआरएलएम डिस्टिक हेड महेंद्र सिंह, एडीओ आर शर्मा, एसआर मैनेजर अरुण कुमार सिंह, आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा.