आगरा :वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने का फैसला सुनाया है. जिसमें एएसआई को ज्ञानवापी के सील वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे करना है. इसको लेकर योगी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रतिक्रिया दी है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस फैसले का स्वागत किया है. यह फैसला अभिनंदन के योग्य है. उन्होंने कहा कि, एएसआई के सर्वे से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो वास्तविकता है. वो जनता और विश्व के सामने आनी चाहिए.
बता दें कि, वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने राखी सिंह बनाम व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के मुकदमे में शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है. जिसमें एएसआई से ज्ञानवापी परिसर के सर्वे कराने का आदेश दिया है. जिसमें एएसआई को सील वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे करना है. अदालत ने 11 बिंदु पर आधारित आदेश एएसआई के निदेशक को दिया है. इन्हीं बिंदुओं के आधार पर एएसआई को सर्वे कर चार अगस्त तक अदालत को रिपोर्ट देनी है. अब इस प्रकरण में सुनवाई की अगली तिथि चार अगस्त है.