आगरा: जिले के कमलानगर थाने के अंतर्गत रश्मि नगर निवासी एक व्यक्ति की हत्या की घटना सामने आई है. यहां दुकान से लौट रहे व्यापारी ललित कंठपाल की बदमाशों ने लूट के प्रयास में गोली मारकर हत्या कर दी. व्यापारी की लूट के दौरान हत्या की खबर सुनते ही एसएसपी आगरा समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है. एसएसपी आगरा के अनुसार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द घटना का अनावरण कर दिया जाएगा. बता दें कि लूट के दौरान बदमाश जो बैग छीनकर ले गये हैं उसमें सिर्फ टिफिन ही था.
जिले में हाल ही में कमलानगर थाना बनाया गया है. इस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रश्मि नगर निवासी ललित कंठपाल की घटिया में स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान है. बुधवार रात साढ़े आठ बजे जब वह अपने भाई रिंकू के साथ दोपहिया वाहन से घर आ रहे थे, उसी दौरान घर से थोड़ा पहले सलेटी रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने थैला छीनने का प्रयास किया. इस छीना-झपटी में बदमाशों ने उनपर फायर कर दिया और थैला लूट कर फरार हो गए.