आगराःखेरागढ़ कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोग और समाज सेवी हरीश त्यागी वर्षों से मांग उठा रहे हैं. हर बार अधिकारी उन्हें समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर गुमराह करते आ रहे हैं. अब इसे लेकर उनके नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल पैदल मार्च करते हुए आगरा को रवाना हुआ है, जहां पर वह डीएम से मुलाकात कर समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपेंगे.
खेरागढ़ कस्बे में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के भवन निर्माण और सरकारी रोडवेज बस स्टैंड की समस्या काफी वर्षों से चली आ रही है. इसे लेकर समय-समय पर कस्बे के लोग और समाजसेवी स्थानीय अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है, लेकिन अधिकारी उन्हें हर बार जल्दी से जल्दी समाधान का आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है. वरिष्ठ समाज सेवी हरीश त्यागी ने कहा है कि दोनों ही समस्या लोगों के गले की फांस बन चुकी हैं. वे काफी समय से इनके समाधान करवाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी उन्हें गुमराह करते चले आ रहे हैं.
वर्तमान में टीन शेड में चल रहा बस स्टैंड
वर्तमान समय में कस्बे का बस स्टेंड टीन शेड में संचालित है. दशकों से तैनात बस स्टैंड के इंचार्ज बहादुर सिंह टीन शेड में बैठकर ही यात्रियों को बसों के संचालन के बारे में जानकारी देते रहते हैं. टीन शेड में यात्रियों के लिए सुख सुविधाओं की बात तो छोड़िए साहब यहां खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती.