उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस ने कोहरे में बाइक को रौंदा, चाचा-भतीजे की मौत - मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला के क्षेत्र में झरना नाले के समीप टूरिस्ट बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को राष्ट्रीय राज मार्ग से हटवा कर आवागमन सुचारु कराया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कोहरे के चलते हुआ हादसा
कोहरे के चलते हुआ हादसा

By

Published : Jan 28, 2021, 3:15 PM IST

आगरा: थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत झरना नाले के समीप टूरिस्ट बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को राष्ट्रीय राज मार्ग से हटवा कर आवागमन सुचारु कराया. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी है.

अनियंत्रित होकर बस पहुंची रोड के दूसरी साइड

कोहरे के चलते हुआ हादसा

गुरुवार सुबह आगरा से फिरोजाबाद की ओर जा रही टूरिस्ट बस ने कोहरे के चलते बाइक सवार दुष्यंत उम्र 28 वर्ष और वरुण उम्र 17 वर्ष को रौंद दिया. यह दोनों युवक नगला किशन लाल एत्माद्दौला आगरा के रहने वाले थे. घटना के समय ही दोनों की मौत हो गई. गुरुवार को आगरा में कोहरे की विजिबिलिटी शून्य थी. 50 मीटर की दूरी तक के लोग नहीं दिखाई दे रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह सड़क हादसा हुआ.

अनियंत्रित होकर बस पहुंची रोड के दूसरी साइड

अनियंत्रित होकर बस पहुंची रोड के दूसरी साइड

बता दें बाइक को रौंदते हुए बस अनियंत्रित होकर रोड के दूसरी ओर पहुंच गई. वहां पर वह फिरोजाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई. मौके पर उपस्थित राहगीरों के मुताबिक दोनों युवक गलत दिशा से हाईवे के बीच डिवाइडर को क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही टूरिस्ट बस ने दोनों को रौंद दिया. संभावना जताई जा रही है कि कोहरे के चलते बाइक सवार युवक बस चालक को दिखाई नहीं दिए होंगे. हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details