आगरा:जनपद के थाना बाह ग्राम पंचायत एमनपुरा में मंदिर के पास ग्राम पंचायत और मंदिर की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने थाने में की, जिस पर पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवा कर एक व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है.
आगरा: ग्राम पंचायत और मंदिर की जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा - ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा
यूपी के आगरा जिले में दबंगों ने ग्राम पंचायत और मंदिर की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा कर एक व्यक्ति जलालुद्दीन पुत्र चमन खां को हिरासत में लिया है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत एमनपुरा में मंदिर के पास ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगातार दबंगई से रातों-रात नीम खुदाई करके अवैध निर्माण कार्य कर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसे ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारी रोकने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. वहीं जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर गांव में अतिक्रमण करने की होड़ लगी है, जिसे लेकर गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. सोमवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है, ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र देकर बताया कि दबंग जलालुद्दीन, शमसुद्दीन, महबूब खां, सोनू, झक्कू , शालू, निवासीगण एमनपुरा ने रातों-रात जमीन पर नींव खोदकर निर्माण कार्य चालू कर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया.
पुलिस से ग्रामीणों ने झगड़े फसाद की आशंका जताई, जिसे लेकर पुलिस गांव पहुंची. पुलिस को देख कर जमीन पर कब्जा कर रहे अवैध कब्जाधारी लोग मौके से भाग गए. पुलिस द्वारा एक व्यक्ति जलालुद्दीन पुत्र चमन खां को हिरासत में ले लिया गया. मौके पर पुलिस ने अवैध कार्य को रुकवाया. पकड़े गए जलालुद्दीन के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की धारा में चालान कर कार्रवाई की है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है.