उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - agra police

आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में शिवपुरम कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यापारी ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली. व्यापारी की मौत से घर में कोहराम मचा मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शाहगंज थाना
शाहगंज थाना

By

Published : Feb 24, 2021, 8:07 PM IST

आगरा: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में शिवपुरम कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यापारी ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली. व्यापारी की मौत से घर में कोहराम मचा मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, शाहगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ मंदिर के पास स्थित शिवपुरम कॉलोनी में 35 वर्षीय पंकज वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मृतक पंकज वर्मा की पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग मंगलवार को कैला देवी दर्शन के लिए गए थे. वहीं मृतक पंकज घर में अकेले थे और सुबह से ही घर से बाहर नहीं निकले थे.

जब चचेरा भाई मोनू घर पर गया तो काफी देर आवाज देने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला. इस पर चचेरे भाई मोनू को शंका हुई. उसने खिड़की से झांक कर देखा तो पंकज का शव पंखे से लटक रहा था. आनन-फानन में मोनू ने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर पंकज को फंदे से नीचे उतारा.

चचेरे भाई मोनू ने घटना की जानकारी शाहगंज थाना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस को घर की छानबीन में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

घटना की सूचना जब कैला देवी दर्शन करने गए पत्नी और परिवार को हुई तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में वे लोग बुधवार को घर आ गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details