उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में डबल मर्डर, करंट लगाकर सर्राफा व्यवसायी और पत्नी की हत्या - आगर समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक व्यवसायी और उसकी पत्नी की करंट लगाकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या की वजह लूटपाट बताई जा रही है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jan 28, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:59 PM IST

आगरा: जिले के शमशाबाद कस्बे के हरसहाय खिड़की में सर्राफा व्यवसायी मुकेश और उसकी पत्नी लता की हत्या से हड़कंप मच गया. मंगलवार की सुबह लोगों ने व्यवसायी दंपति का शव घर में पाया. दोनों की करंट लगाकर हत्या की गई है. शातिर हत्यारे अपने साथ घर में लगा सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए हैं.

पति और पत्नी की हत्या
सोमवार की देर शाम एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सर्राफा कमेटी के अध्‍यक्ष मुकेश (62 वर्ष) और उसकी पत्नी लता गुप्‍ता (60) की करंट लगाकर हत्या कर दी गई है. शातिर हत्यारों ने सर्राफा व्यवसायी के घर लगे कैमरे को भी उखाड़कर ले गए. पति-पत्नी घर में अकेले रहते थे. सुबह घर पर नौकरानी सोमवती (75 वर्ष) घर पर काम करने पहुंचीं तो उन्‍होंने पहले आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. नौकरानी कमरे से चाबी लेकर जब वह दूसरे कमरे में काम करने पहुंचींं तो वहां दंपति का शव पड़ा हुआ था.

करंट लगाकर पति-पत्नी की हत्या. मौके पर पहुंची पुलिस टीम.

परिजन कर रहे किसी भी रंजिश से इनकार
इस हत्याकांड मामले में परिजन किसी से रंजिश होने से इनकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मुकेश गुप्‍ता और लता गुप्‍ता शाम छह बजे के बाद दूसरी चाय रात आठ बजे पीते थे. शाम का दूध डाइनिंग टेबल पर रखा हुआ पाया गया है, इससे माना जा रहा है कि हत्‍या सोमवार रात आठ बजे से पहले ही की गई है.

पैरों में फ्रिज का तार बांधा गया है
दंपति के घर से कुछ सामान गायब है और लोगों का मानना है कि हत्यारे लूटपाट के इरादे से आए थे और हत्‍याकर फरार हो गए. दंपती के तीन पुत्रियां हैं और तीनों का विवाह हो चुका है. सूचना पाकर घटनास्थल पर सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार और एसपी प्रमोद कुमार पहुंचे. सर्राफ मुकेश के पैरों में फ्रिज के तार को बांधकर करंट लगाया गया था. वहीं शरीर से खून निकलने के भी निशान है, जिससे यह पता चलता है कि पहले मारपीट की गई है और उसके बाद हत्या.

एसएसपी, एजीजी और विधायक भी पहुंचे
वहीं घटनास्‍थल पर एसएसपी बबलू कुमार और फॉरेसिंक एक्‍सपर्ट भी पहुंच गए हैं. वहीं एडीजी अजय आनंद, फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, विधायक फतेहाबाद जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह के अलावा हजारों लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश बोर्ड: लखनऊ से 'तीसरी आंख' रखेगी हर परीक्षार्थी पर नजर

Last Updated : Jan 28, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details