उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दबंगों ने दलित महिला का शव चिता से हटाया - दलित महिला का अंतिम संस्कार रोका

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से दबंगई का मामला सामने आया है, जब एक दलित महिला का शव चिता से हटा दिया गया. दबंगों ने परिजनों को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया.

एसएसपी बब्लू कुमार
एसएसपी बब्लू कुमार

By

Published : Jul 22, 2020, 9:26 PM IST

आगरा: जिले में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है. यहां एक दलित महिला की मौत के बाद दबंगों ने चिता पर से शव हटवा दिया. वहीं महिला का अंतिम संस्कार तक नहीं होने दिया. मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने उक्त मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

दबंगों ने दलित महिला का चिता से हटाया शव

आगरा के अछनेरा तहसील के अंतर्गत रायभा गांव की है. यहां गांव के पास नट जाति के लोग रहते हैं. सोमवार को एक महिला की बीमारी से मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने गांव के श्मशान घाट पर उसकी चिता अंतिम संस्कार के लिए रखी. लेकिन जैसे ही परिजन चिता को अग्नि देने पहुंचे, गांव के दबंगों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार दूसरी जगह कराया गया.

मामला सुर्खियों में आने के बाद बुधवार को एसएसपी बबलू कुमार ने इस प्रकरण की सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details