उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दबंगों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा किसान - फूलपूर गांव

ताजनगरी आगरा में अपराधियों के अंदर से कानून का डर निकलता जा रहा है. रोजाना आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार दोपहर इरादत नगर क्षेत्र के गांव में दबंगों ने खेत की जुताई को पहुंचे किसान पर पिस्टल से कई राऊंड फायर कर दिए, गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी.

किसान पर फायरिंग
किसान पर फायरिंग

By

Published : Nov 21, 2020, 10:33 PM IST

आगरा: पुलिस का शिंकजा कसने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दिनदहाड़े आगरा की पॉश कॉलोनी से महिला चिकित्सक की हत्या और थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव में खेत की रखवाली को गए किसान की हत्या को अभी एक दिन भी नहीं गुजरा है कि शनिवार दोपहर इरादत नगर क्षेत्र के गांव में दबंगों ने खेत की जुताई को पहुंचे किसान पर पिस्टल से कई राऊंड फायर कर दिए. गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी.

घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो इनायतपुर के फूलपूर गांव का बताया जा रहा है, जहां एक पक्ष खेत जोतने के लिए आया, वहीं दूसरे दबंग पक्ष ने फायरिंग और पत्थरबाजी कर पीड़ित पक्ष को खदेड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति को चोट भी आई है.

अवैध तमंचों से दागी गोली
पीड़ित जितेंद पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ककरारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि वह खुद का खेत जोत रहा था, तभी गांव फूलपुर के राजू पुत्र प्रेम सिंह, विमल पुत्र राजू, मुन्ना पुत्र भीमसेन, देवकी पुत्र मुन्ना, सरनाम पुत्र महाराज सिंह, जयशिव पुत्र भीमसेन, शिवम पुत्र जयशिव आदि लोगों ने आते ही अवैध देशी तमंचों ओर पिस्टल से फायरिंग कर दी. इस दौरान पत्थरबाजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. घटना में सौदान सिंह को गम्भीर चोट आई हैं.

पुलिस दे रही दबिश
थाना प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर शिव प्रकाश सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details