आगरा: पुलिस का शिंकजा कसने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दिनदहाड़े आगरा की पॉश कॉलोनी से महिला चिकित्सक की हत्या और थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव में खेत की रखवाली को गए किसान की हत्या को अभी एक दिन भी नहीं गुजरा है कि शनिवार दोपहर इरादत नगर क्षेत्र के गांव में दबंगों ने खेत की जुताई को पहुंचे किसान पर पिस्टल से कई राऊंड फायर कर दिए. गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी.
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो इनायतपुर के फूलपूर गांव का बताया जा रहा है, जहां एक पक्ष खेत जोतने के लिए आया, वहीं दूसरे दबंग पक्ष ने फायरिंग और पत्थरबाजी कर पीड़ित पक्ष को खदेड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति को चोट भी आई है.