उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दांतों से उंगली काट कर हाथ से कर दी अलग - जमीन विवाद

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र की जनता कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की. इतना ही नहीं पीड़ित के बेटे के हाथ की उंगली दांतों से काट कर अलग कर दी.

दबंगों ने काटी उंगली.
दबंगों ने काटी उंगली.

By

Published : Jan 13, 2021, 4:31 PM IST

आगराः जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर पीड़ित शंकरलाल के भाई की दांतों से काट कर हाथ से उंगली अलग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

ये है पूरा मामला

दरअसल शंकरलाल खंडेलवाल आवासीय कॉलोनी बनाकर प्लॉटों का विक्रय करते हैं. शंकरलाल अपने घर में बैठे हुए थे. इस दौरान जेठानंद और टीकम घर में गूस आए और प्लॉट की एनओसी मांगने लगे. इस पर शंकरलाल ने एनओसी सोसाइटी के मेंबर को देने की बात कही. इस पर वह भड़क गए. गाली-गलौज के साथ उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

जिससे शंकरलाल के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. चीख पुकार सुनते ही शंकर लाल के दोनों बेटे मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बीच-बचाव किया. इस दौरान टीकम ने तुषार खंडेलवाल कि दांतों से उंगली काट कर हाथ से अलग कर दी और मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए. इन धाराओं में हुआ मुकदमा 323, 504, 506, 452, 326 धारा में जेठा लाल, और टीकम के खिलाफ थाना शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details