उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दिनदिहाड़े दबंगों ने वकील पर बोला हमला, मौके से आरोपी फरार - वकील नौशाद अहमद

आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में दबंगों ने सरेआम वकील पर पत्थर और सब्बल से हमला कर घायल कर दिया. वकील की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

आगरा
आगरा

By

Published : Mar 17, 2023, 10:07 PM IST

आगरा:थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक वकील पर दबंग युवकों ने पत्थर और लोहे के हथियार से हमला बोल दिया. इस हमले में अधिवक्ता समेत उनके साथी वकील गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

हरीपर्वत थाना पहुंचे वजीरपुरा निवासी घायल वकील नौशाद अहमद ने बताया कि वह भाई के मकान गए हुए थे. उस मकान के एक हिस्से में बार ऐसोसिएशन का कार्यलय खोलने की तैयारी चल रही थी. कार्यलय का बोर्ड और अन्य सामान लेकर वह अपने साथी वकीलों को लेकर शुक्रवार की सुबह भाई के निवास पर पहुंचे थे. इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले बिरजू गुप्ता उनके पुत्र गोल्डी, आयुष के साथ 6 अन्य लोगों ने उनपर पत्थर और सब्बल से हमला बोल दिया. इसके साथ ही आरोपियों ने उनके ही भाई के घर में प्रवेश करने से रोक दिया. वकील ने आरोप लगाया कि उनसे 10 लाख रुपये के चौथ की मांग भी की है. इस हमले में वह और उनके साथी वकील भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि वजीरपुरा में विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही घायल अधिवक्ता का मेडिकल जांच कराया गया है. इस मामले में फरार आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- आगरा में 9 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं ने किया जमकर हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details