आगराःएडीए(आगरा विकास प्राधिकरण) टीम ने गुरुवार को ताजनगरी में एक बार फिर बुलडोजर चलाया. ताजमहल के पूर्वी गेट और शिल्पग्राम तक नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहाया. कार्रवाई में प्रशासन ने जुर्माना भी वसूला.
गुरुवार को ही प्लास्टिक कचरे और एक बार प्रयोग में आने वाली सिंगल यूज पॉलिथीन की धरपकड़ में नगर निगम ने छापा मारा. इस विशेष अभियान की टीम को ताजमहल की यलो जोन क्षेत्र में अतिक्रमण मिला. इस अभियान में प्लास्टिक और प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलिथीन का इस्तेमाल पर भी कार्रवाई की गई है.