उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा के भवन पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा - आगरा में चला बुलडोजर

ताजनगरी आगरा के दयालबाग क्षेत्र स्थित सरकारी जमीन पर राधा स्वामी सत्संग की ओर से अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कराया गया था. इस पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा. जमीन से बुलडोजर ने अवैध बॉउंड्री, गेट उखाड़ फेंके. कार्रवाई के दौरान पीएसी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 4:38 PM IST

आगरा में हुई बुलडोजर कार्रवाई के बारे में बताते डीसीपी सिटी सूरज राय

आगरा: ताजनगरी आगरा के यमुना किनारे स्थित मौजा जगनपुर और खासपुर की सरकारी जमीन पर जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यमुना की तलहटी पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया. मौके पर पीएसी कंपनी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा. इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों और सत्संग सभा के पदाधिकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. लगातार तनाव की स्थिति के बीच बुलडोजर यमुना की तलहटी और डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को एक-एक कर गिराता रहा.

एक हफ्ते के अल्टीमेटम के बाद भी नहीं हटाया था अवैध निर्माणः जिला प्रशासन ने सत्संग सभा को भू-माफिया घोषित करने की कार्रवाई के साथ स्वयं एक सप्ताह के अंदर यमुना की तलहटी से अवैध निर्माण हटाने का सत्संगियों को अल्टीमेटम दिया था. लेकिन, समय बीत जाने के बाद भी सत्संग सभा ने अवैध निर्माण नहीं हटाया और जिला प्रशासन से अत्यधिक समय की मांग करने लगा. प्रशासन ने सत्संगियों की इस मांग को दरकिनार कर शनिवार को भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमले के साथ अवैध निर्माण को गिरा दिया.

अवैध निर्माण हटने से ग्रामीणों में खुशीः प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण पर की गई बड़ी कार्रवाई से आस-पास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सत्संगियों ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और कांटेदार बैरिकेडिंग करके ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया था. उनके मवेशियों को उठा ले गए थे और उनके कच्चे निर्माणों को भी बलपूर्वक तोड़ दिया था. सत्संगियों और ग्रामीणों के बीच के तनाव की कुछ वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.

हथियार के बल पर सत्संगियों ने फिर किया अवैध निर्माणः आगरा के दयालबाग क्षेत्र स्थित मौजा जगनपुर और खासपुर में सुबह राधा स्वामी सत्संग सभा की ओर से किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था. लेकिन, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शांत होने के बाद सत्संगियों ने पुनः उसी स्थान पर दीवार और गेट का निर्माण करना शुरू कर दिया. हजारों की संख्या में हथियारबंद सत्संगी निर्माण स्थल पर जुट गए हैं.

सत्संगियों ने पुलिस को दी खुली चुनौतीः बुलडोजर चलने के बाद फिर से अवैध निर्माण करके सत्संगियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. इधर जिला प्रशासन करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद हैं. दोनों तरफ तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी सत्संगियों को समझाने में जुटे हुए हैं. लेकिन, राधा स्वामी सत्संग सभा के अनुयायी फिर से अवैध निर्माण करने पर अड़े हैं.

ये भी पढ़ेंः अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, पांच मकान जमींदोज, रास्ते की जमीन पर बनाया था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details