आगरा: ताजनगरी आगरा के यमुना किनारे स्थित मौजा जगनपुर और खासपुर की सरकारी जमीन पर जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यमुना की तलहटी पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया. मौके पर पीएसी कंपनी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा. इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों और सत्संग सभा के पदाधिकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. लगातार तनाव की स्थिति के बीच बुलडोजर यमुना की तलहटी और डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को एक-एक कर गिराता रहा.
एक हफ्ते के अल्टीमेटम के बाद भी नहीं हटाया था अवैध निर्माणः जिला प्रशासन ने सत्संग सभा को भू-माफिया घोषित करने की कार्रवाई के साथ स्वयं एक सप्ताह के अंदर यमुना की तलहटी से अवैध निर्माण हटाने का सत्संगियों को अल्टीमेटम दिया था. लेकिन, समय बीत जाने के बाद भी सत्संग सभा ने अवैध निर्माण नहीं हटाया और जिला प्रशासन से अत्यधिक समय की मांग करने लगा. प्रशासन ने सत्संगियों की इस मांग को दरकिनार कर शनिवार को भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमले के साथ अवैध निर्माण को गिरा दिया.
अवैध निर्माण हटने से ग्रामीणों में खुशीः प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण पर की गई बड़ी कार्रवाई से आस-पास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सत्संगियों ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और कांटेदार बैरिकेडिंग करके ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया था. उनके मवेशियों को उठा ले गए थे और उनके कच्चे निर्माणों को भी बलपूर्वक तोड़ दिया था. सत्संगियों और ग्रामीणों के बीच के तनाव की कुछ वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.