आगरा:जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा नत्था में एक सांड बंद पड़े कुएं में गिर गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गोवंश (सांड) को बाहर निकाला.
कुएं में गिरा सांड
दरअसल, पुरा नत्था में शुक्रवार को दो सांड आपस में भिड़ गए. जिसमें से एक सांड पास में ही बंद पड़े कुएं में जा गिर पड़ा. जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने फायर बिग्रेड कर्मियों को सूचित किया. वहीं, पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से गोवंश को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कुएं से सांड को निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस एवं फायर बिग्रेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से गोवंश सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
इसे भी पढे़ं-स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज