प्रदेशमें आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाई गई हैं. उसमें उनको रखने और उनके खाने की भी व्यवस्था की गई है. फिर भी सड़कों पर आवारा पशु नजर आ रहे हैं और आएदिन उनका सड़कों पर उत्पात दिखाई देता है. ऐसा ही नजारा आगरा में देखने को मिला. आगरा में सड़क पर घूम रहा सांड साइकिल सवार को टक्कर मारता है. इससे साइकिल सांड के सिर में फंस जाती है. सवाल यह उठता है कि सरकार ने आवारा पशुओं के लिए गौ शालाओं की व्यवस्था की है फिर भी प्रदेश की सड़कों पर ये जानवर कैसे नजर आ रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदार कौन है.
आगरा में सांड के सिर में फंस गई साइकिल, देखे वीडियो
प्रदेश में आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाई गई हैं. उसमें उनको रखने और उनके खाने की भी व्यवस्था की गई है. फिर भी सड़कों पर आवारा पशु नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा आगरा में देखने को मिला. देखिए वीडियो.
सांड के सिर में साइकिल
नोट:इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.