आगरा: जिले के अछनेरा ब्लाॅक स्थित गांव गढीमा में बुधवार की रात एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिस कारण झोपड़ी में बंधी दो भैंसे झुलस गईं, जिनमें से एक की मौत हो गई. आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पीड़ित किसान के मुताबिक आग से उसे लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
झोपड़ी में लगी आग, झुलसकर भैंस की मौत
यूपी के आगरा में एक किसान की झोपड़ी में आग लग गई. आग से झोपड़ी में बंधी दो भैंसे झुलस गईं, जिनमें से एक की मौत हो गई. पीड़ित किसान को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढे़ं-कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला
ब्लाॅक अछनेरा के गांव गढीमा निवासी किसान गोदा की झोपड़ी में आग लगने से गांव में हडकंप मच गया. गांव वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशकक्त के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक आग से दो भैंसे बुरी तरह झुलस गईं, जिसमें एक भैंस की मौत हो गयी. एक भैंस की हालत गम्भीर हैं. पीड़ित पशुपालक के अनुसार आग लगने की वजह से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.