आगरा: बाह के नवीन मंडी जरार में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली होंगे. आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे. इसके साथ ही बाह विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा होगी.
बहुजन समाज पार्टी बाह विधानसभा प्रभारी व भावी प्रत्याशी नितिन कुमार वर्मा निषाद पुत्र रामबरन वर्मा निषाद ने बताया कि 22 नंवबर दिन सोमवार को बाह के जरार चौकी स्थित कृष्णा ढाबा के पास बहुजन समाज पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसमें मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली व गोरेलाल जाटव, पूर्व चेयरमैन अनुसूचित जाति जनजाति एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा मंडल आगरा होंगे.