उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'तीन साल बेमिसाल' कार्यक्रम का बसपा पार्षदो ने किया विरोध, लगाया भेदभाव का आरोप - बसपा पार्षद ने आगरा के महापौर पर लगाया आरोप

आगरा के नगर निगम के परिसर में आज तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महापौर ने आगरा में हुए विकास की उपलब्धियां गिनाई. वहीं दूसरी तरफ बसपा के पार्षदों ने इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए भेदभाव करने का आरोप लगाया.

बसपा पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर 'तीन साल बेमिसाल' कार्यक्रम का किया विरोध
बसपा पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर 'तीन साल बेमिसाल' कार्यक्रम का किया विरोध

By

Published : Dec 12, 2020, 8:34 PM IST

आगराःशनिवार को ताजनगरी के नगर निगम के परिसर में तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धियों की चर्चा की गई. इस दौरान महापौर नवीन जैन ने बीजेपी की तीन साल की उपलब्धि के बारे में लोगों को अवगत कराया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की सपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब बसपा के कई पार्षद कार्यक्रम स्थल पर काली पट्टी बांधकर पहुंच गए. कार्यक्रम में पहुंचे बसपा के कई पार्षदों ने नगर निगम व महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आगरा में तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आगरा में तेजी से हुआ विकास

आगरा के नगर निगम के परिसर में आज तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान आगरा के महापौर नवीन जैन ने बीते तीन साल में नगर निगम द्वारा कराए गए विकास के बारे में बताया. महापौर नवीन जैन ने कहा कि उनके नेतृत्व में आगरा में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आगरा का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां तीन साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य न किया गया हो. नवीन जैन ने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर निगम को सड़कों पर उजाला करने के लिए सरकार से हजारों की संख्या में लाइटें दिलवाई गई. साथ ही शहर को स्वच्छ रखने के लिए सैकड़ो की तादाद में तिरंगा ट्री गॉर्ड भी लगवाए गए.

आगरा महापौर ने स्वच्छता की सपथ दिलाई

कूड़ेदान मुक्त होगा आगरा

आगरा के महपौर नवीन जैन ने कहा कि अगले 2 साल में आगरा को कई सौगातें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ समय में आगरा को कूड़ेदान मुक्त करने की योजना बनाई गई है. जल्द ही आगरा की जनता स्वच्छ और साफ वातावरण में सांस ले सकेंगी. पालीवाल पार्क को एतिहासिक पार्क बनाया जाएगा. साथ ही जिले की दीवारों पर धार्मिक व सांस्कृतिक पेंटिंग बनाई जाएंगी.

बसपा पार्षदों ने महापौर पर लगाया भेदभाव का आरोप

आगरा जनपद के नगर निगम परिसर में कार्यक्रम के दौरान महापौर द्वारा विकास की उपलब्धियां गिनाई जा रहीं थी. उसी वक्त बसपा के कुछ पार्षदों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर काली पट्टी बांधकर कार्यक्रम का विरोध किया. इस दौरान बसपा के पार्षदों ने महापौर पर भेदभाव का आरोप लगाया. बसपा पार्षद दल के नेता मनोज सोनी ने कहा कि आगरा के 100 वार्डों में जहां बसपा के पार्षद है. उन क्षेत्रों में पार्षद नवीन जैन बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. सभी मलिन बस्तियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन महापौर ने इन क्षेत्रों में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details