आगराःशनिवार को ताजनगरी के नगर निगम के परिसर में तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धियों की चर्चा की गई. इस दौरान महापौर नवीन जैन ने बीजेपी की तीन साल की उपलब्धि के बारे में लोगों को अवगत कराया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की सपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब बसपा के कई पार्षद कार्यक्रम स्थल पर काली पट्टी बांधकर पहुंच गए. कार्यक्रम में पहुंचे बसपा के कई पार्षदों ने नगर निगम व महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आगरा में तेजी से हुआ विकास
आगरा के नगर निगम के परिसर में आज तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान आगरा के महापौर नवीन जैन ने बीते तीन साल में नगर निगम द्वारा कराए गए विकास के बारे में बताया. महापौर नवीन जैन ने कहा कि उनके नेतृत्व में आगरा में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आगरा का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां तीन साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य न किया गया हो. नवीन जैन ने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर निगम को सड़कों पर उजाला करने के लिए सरकार से हजारों की संख्या में लाइटें दिलवाई गई. साथ ही शहर को स्वच्छ रखने के लिए सैकड़ो की तादाद में तिरंगा ट्री गॉर्ड भी लगवाए गए.