उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : बसपा पार्षद पर बौद्ध विहार की जमीन कब्जा करने का आरोप - बसपा पार्षद धर्मवीर सिंह

यूपी के आगरा जिले में सपोर्ट इंडिया के बैनर तले सम्यक बौद्ध विहार के उपासक और उपसिकाओं ने, बसपा पार्षद पर जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

बौद्ध बिहार के उपासक और उपसिकाओं का प्रदर्शन.
बौद्ध बिहार के उपासक और उपसिकाओं का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 19, 2020, 7:22 PM IST

आगरा : जिले में सपोर्ट इंडिया के बैनर तले सम्यक बौद्ध विहार के उपासक और उपसिकाओं ने, बसपा पार्षद धर्मवीर सिंह पर जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

आप को बता दें कि यह मामला सम्यक बौद्ध विहार का है, जो छत्ता थाना क्षेत्र में स्थित है. बौद्ध विहार के उपासक और उपसिकाओं ने बसपा पार्षद पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में बौद्ध विहार के उपासक और उपसिका जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बसपा पार्षद धर्मवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

सपोर्ट इंडिया के अध्यक्ष सुरेश चंद सोनी एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा पार्षद धर्मवीर सिंह द्वारा सम्यक बौद्ध विहार के बराबर से एक जमीन खरीदी गयी है. अब बसपा पार्षद की नीयत सम्यक बौद्ध विहार पर भी खराब हो गयी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बसपा पार्षद ने बौद्ध विहार पर जबरन ताला डालकर उपासकों और उपसिकाओं को बाहर निकाल दिया है. उनका कहना था कि इसी मामले में वो सैकड़ों लोगों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे हैं. साथ ही अधिकारियों से बसपा पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

आगरा में इससे पहले भी दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर कई मामले सामने आए हैं. दूसरी तरफ बसपा पार्षद धर्मवीर सिंह द्वारा बौद्ध बिहार धार्मिक स्थल पर कब्जा करने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े होते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि धार्मिक स्थान को पुलिस कब तक कब्जा मुक्त करा पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details