आगरा: सपा-बसपा और रालोद महागठबंधन के फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी राजवीर सिंह ने अपना नामांकन किया. राजवीर सिंह बसपा के जोनल कॉर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ और सपा की निर्वतमान जिला अध्यक्ष के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह जनता की समस्याओं को लेकर मैदान में उतरे हैं और गठबंधन का किसी से भी मुकाबला नहीं है, गठबंधन वैसे ही जीत रहा है.
महागठबंधन वैसे ही जीत रहा है, मुकाबले की बात नहीं: बसपा प्रत्याशी राजवीर सिंह
जब राजवीर सिंह से यह सवाल किया गया कि उनका मुकाबला फतेहपुर सीकरी में किससे है. उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी में महागठबंधन वैसे ही जीत रहा है. ऐसे ही मुकाबले की बात ही नहीं है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा और रालोद से महागठबंधन के बाद आगरा जिले की दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. इसके तहत फतेहपुर सीकरी से जहां पहले बसपा ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को मैदान में उतारा, लेकिन आखिरी वक्त पर सीमा उपाध्याय ने अपने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद दिल्ली के कारोबारी राजवीर पर बसपा ने दांव खेला है. राजवीर सोमवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ बसपा के जोनल कॉर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ और प्रस्तावक मौजूद थे.
राजवीर सिंह ने कहा कि विकास, किसानों के हक और अन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में आए हैं. बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन किसी को भी पूरा नहीं किया. आज किसान त्रस्त है. मैं भी किसान का बेटा हूं. सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. आज गरीब त्रस्त है. इन सभी को लेकर हम जनता के बीच आ रहे हैं. जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.