उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में शिक्षक नेता निलंबित - आगरा ताजा खबर

आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने राष्ट्रवादी शिक्षक संगठन के प्रदेश संयोजक मुकेश डागुर को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि शिक्षक की ओर से सोशल मीडिया पर आए दिन उच्चाधिकारियों व विभाग के विरुद्ध राजनीतिक व अमर्यादित टिप्पणी की जाती है.

सोशल मीडिया पर अधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में शिक्षक नेता निलंबित
सोशल मीडिया पर अधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में शिक्षक नेता निलंबित

By

Published : Jan 1, 2021, 9:58 AM IST

आगरा: जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अधिकारियों के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने पर शिक्षक नेता मुकेश डागुर को निलंबित कर दिया. शिक्षक नेता मुकेश डागुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खानपुर निठारी, फतेहपुर सीकरी में सहायक अध्यापक व राष्ट्रवादी शिक्षक संगठन के प्रदेश संयोजक है.

शिक्षक नेता पर कार्रवाई की वजह सोशल मीडिया पर आए दिन उच्चाधिकारियों व विभाग के विरुद्ध राजनीतिक व अमर्यादित टिप्पणी किया जाना बताया गया है. इसके साथ ही उच्चाधिकारियों की नोटिस का जवाब न देने व आदेशों की अवहेलना करने, समाचारपत्रों में विभाग व उच्चाधिकारियों के खिलाफ बिना तथ्यों के आधार पर बयानबाजी करने व विभाग की छवि धूमिल करने, चिकित्सावकाश पर रहते हुए बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन करने, सरकारी कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन करने और पद के दायित्वों का निर्वहन न करने आरोप भी लगाए गए हैं.

15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट
बीएसए राजीव कुमार ने बताया कि शिक्षक मुकेश डागुर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि में वह जैतपुरकलां स्थित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय से संबद्ध रहेंगे. इसके साथ ही बीईओ, फतेहाबाद बृजराज सिंह व बीईओ जैतपुरकलां अनिल निम को जांच अधिकारी नामित किया गया है. दोनों अधिकारियों से 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है.

नियम विरुद्ध की है कार्रवाई
राष्ट्रवादी शिक्षक महासभा के प्रदेश संयोजक और शिक्षक मुकेश डागुर का कहना है कि शिक्षक हित में बीएसए के खिलाफ शासन में शिकायत की थी. इसकी जांच चल रही है. दुर्भावना से प्रेरित होकर नियम विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details