आगरा: जिले में एक ममेरे भाई ने अपनी बहन के साथ अश्लील हरकत की. बहन द्वारा विरोध करने पर उसका गला रेतकर खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इसे आपसी झगड़े का मामला मान रही है.
आगरा: ममेरे भाई ने बहन के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर रेता गला - आगरा में भाई ने किया बहन से छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ममेरे भाई ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. असफल होने पर युवक ने बहन को लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद खुद को भी चाकू से घायल कर लिया.
कांसेप्ट इमेज.
ये भी पढ़ें-रायबरेली: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, गरीबों को नहीं मिली छत
एसपी सिटी बोत्रे रोहण प्रमोद ने छेड़छाड़ की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि दोनों आस-पड़ोस के रहने वाले हैं. दोनो में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों घायलों को भर्ती कराया गया है. आगे की जांच बयान के आधार पर की जाएगी.