आगरा: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है. एक महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद देवर ने शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए. भरोसा दिया कि तीन बच्चों की परवरिश भी करेगा. अब देवर शादी से मुकर गया है. वो बेवफा हो गया है. वह दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. मैंने अपने तीन बच्चों की खातिर देवर पर भरोसा किया. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी. जिससे मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया.
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है. महिला की शिकायत पर परिवार परामर्श केंद्र में महिला और उसके परिजन बुलाए गए. जिनकी परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स ने काउंसलिंग की. पीड़िता ने काउंसलर को बताया कि तीन साल पहले पति की मौत हो गई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. पति की मौत के बाद अकेली थी. उसे अपने बच्चों के भविष्य की चिंता थी कि कैसे परवरिश करेगी. इस बीच देवर ने उससे नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया. देवर ने उसे भरोसा दिया कि वो उससे शादी करेगा. उसे खुश रखेगा. इसके साथ ही बच्चों की परवरिश भी अच्छी तरह से करेगा. उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है.
शादी का भरोसा देकर दिया धोखाः पीड़िता का आरोप है कि देवर ने शादी करने का वादा किया. बच्चों के बेहतर भविष्य की बात कही तो मैंने देवर पर भरोसा कर लिया. फिर, देवर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिए. जिससे उसे यकीन हो गया कि देवर से उससे विवाह करेगा. इसलिए, मैंने इस बारे में परिजन को भी कुछ नहीं बताया. शादी के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य की आस में थी. बच्चों की वजह से सब कुछ सह रही थी.
अब देवर कर रहा दूसरी युवती से शादीः पीड़िता ने बताया कि देवर मुझसे बात भी नहीं करता है. पहले की तरह व्यवहार नहीं करता है. देवर अब दूसरी युवती से शादी कर रहा है. इसलिए, उससे संबंध खत्म कर रहा है. जबकि, मुझे शादी का भरोसा दिया था. इस बारे में देवर ने काउंसलर को बताया कि भाभी गलत आरोप लगा रही हैं. भाभी मेरी शादी नहीं होने देना चाहती हैं. इसलिए, उस पर आरोप लगा रही हैं. परिवार परामर्श केंद्र की नोडल प्रभारी डॉ. सुकन्या शर्म ने बताया कि काउंसलंर ने दोनों पक्षों की बात सुनी. दोनों पक्ष में समझौता नहीं होने पर अगली तारीख दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बच्ची का दर्द: पुलिस अंकल, मां ने पापा को पीटकर घर से भगा दिया, अब मुझे भी मारना चाहती है