उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देह व्यापार से जुड़े दलाल ने महिला के फोटो किए वायरल, मैसेज करके दे रहा धमकी - uttar pradesh news

यूपी के आगरा में एक महिला ने आरोप लगाया है कि देह व्यापार के कारोबार से जुड़ा एक दलाल लगातार उसको परेशान कर रहा है. महिला का कहना है कि वह शख्स लगातार उसके व्हाटसअप पर मैसेज ओर कॉल कर रहा है और धमकी दे रहा है.

आगरा में  महिला के फोटो किए वायरल.
आगरा में महिला के फोटो किए वायरल.

By

Published : Mar 11, 2021, 9:10 PM IST

आगरा: जिले में देह व्यापार के कारोबार से जुड़े एक दलाल ने एक महिला का जीना मुहाल कर दिया है. महिला के व्हाटसएप और फेसबुक से फोटो निकाल कर उसने ग्राहको में वायरल भी कर दिए हैं. महिला एक गृहिणी है, जो सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला के अनुसार शातिर आरोपी ने कहीं से उसका नंबर ले लिया और फोटो निकालकर ग्राहकों में वायरल कर दिया.

कॉल ओर मैसेज मिल रही धमकी
एडीजी के पास शिकायत करने आई महिला ने बताया कि उसके व्हाटसअप पर लगातार मैसेज ओर कॉल आ रहे है. उससे लगातार मिलने का दबाव बनाया जा रहा है.

महिला की शिकायत पर एडीजी राजीव कृष्णा ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details