आगरा : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के एग्जीक्यूटिव लाउंज के वॉशरूम कितना महंगा है, इसका अंदाजा आप एक घटना से लगा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने दो ब्रिटिश पर्यटकों को वॉशरूम इस्तेमाल करने के बाद 224 रुपये का बिल थमा दिया. अब यह वॉशरूम का महंगा बिल वायरल हो रहा है, जो इंडियन रेलवे की किरकिरी करा रहा है. ब्रिटिश पर्यटकों के टूरिस्ट गाइड ने इसकी शिकायत की है. आईआरसीटीसी का कहना है कि एग्जीक्यूटिव लाउंज में एंट्री फीस निर्धारित है. यह फीस सिर्फ वॉशरूम के लिए नहीं थी.
टूरिस्ट गाइड ने आई सी श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिनों दो ब्रिटिश पर्यटक आगरा आए. आगरा कैंट स्टेशन पर टूरिस्ट गाइड आईसी श्रीवास्तव ने दोनों विदेशी पर्यटकों को रिसीव किया और उन्हें आगरा कैंट स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थिति एग्जीक्यूटिव लाउंज (executive Lounge Agra cant railway station) में वॉशरूम के लिए ले गए. आईसी श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों पर्यटक करीब पांच मिनट तक एग्जीक्यूटिव लाउंज में रुके और वॉशरूम का इस्तेमाल किया. इसके बाद वहां लाउंज प्रबंधन ने 224 रुपये का बिल थमा दिया. पर्यटकों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो लाउंज मैनेजर ने आईआरसीटीसी का हिसाब किताब समझाया. लाउंज मैनेजर ने बताया कि फीस प्रति व्यक्ति 100 रुपये और 12 रुपये जीएसटी चार्ज किया गया है.