उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रज की इन विभूतियों को मिला 'बृज रत्न अवार्ड' - साध्वी ऋतंभरा

आगरा में बृज रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समारोह में वर्चुअली भाग लिया. साध्वी ऋतंभरा को बृज श्री सम्मान से सम्मानित किया गया.

Etv
Etv

By

Published : Apr 6, 2021, 3:33 AM IST

आगरा : ताजनगरी के एक होटल में आयोजित 'बृज रत्न अवार्ड' समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल वर्चुअली उपस्थित रहीं. इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से अध्यात्म, साहित्य, खेल, अभिनय, फिल्म निर्माण, नृत्य, संगीत, फैशन, मॉडलिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों की 11 शख्सियतों को ब्रज का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'बृज रत्न अवार्ड' प्रदान किया गया. समारोह में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हमारी यह लोक संस्कृति बेहद गौरवशाली है. यह हमारे भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से रची-बसी संस्कृति है. इसलिए बहुत खास है. वहीं वर्चुअल रूप से समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बृज की लोक परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित-संवर्धित करने की जरूरत है.

वीडियो रिपोर्ट
बता दें कि हर साल इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से 'बृज रत्न अवार्ड' समारोह आयोजित किया जाता है. यह पांचवां बृज रत्न अवार्ड समारोह था, जिसमें कोविड-19 के चलते मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वर्चुअली रुप में उपस्थित रहीं. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की वर्चुअली मौजूदगी में प्रदेश के राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने साध्वी ऋतंभरा को 'बृज श्री सम्मान' प्रदान किया. साध्वी ऋतंभरा आध्यात्मिक गुरु और वात्सल्य ग्राम वृंदावन की संस्थापिका हैं. ब्रज की इन विभूतियों को मिला 'बृज रत्न अवार्ड'
  • पद्मश्री से सम्मानित संत रमेश बाबा महाराज (विश्वविख्यात गोसेवक)
  • पद्मश्री से सम्मानित प्रो.उषा यादव, वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार
  • अर्जुन अवार्ड से सम्मानित विजय सिंह चौहान 'आयरन मैन ऑफ एशिया'
  • रवि टंडन, भारतीय फिल्म निर्माता एवं निर्देशक
  • रमेश गोयल, फिल्म अभिनेता
  • डॉ. एमसी गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक
  • रीना सिंह, पूर्व कप्तान इंडियन नेशनल कार्फबाल टीम
  • बरखा कौल, सुपरमॉडल-म्यूजिशियंस एवं सेलिब्रिटी डीजे
  • रश्मि शर्मा मिश्रा, विख्यात नृत्यांगना
  • राशिद खान, म्यूजिक कंपोजर एवं म्यूजिक डायरेक्टर
  • पवन आगरी, साहित्यकार एवं कवि


    यह रहे मौजूद

    बृज रत्न अवार्ड समारोह में इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के पूरन डाबर, किशोर खन्ना, डॉ. सुशील गुप्ता, एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्कवाड्रन लीडर ए. के. सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह भगौर, मधुकर अरोरा, शकुन बंसल, असलम के सैफी, मुकुल जैन, आदर्श नंदन गुप्त, डॉ. महेश चंद्र धाकड़, मुरारी प्रसाद अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details