उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़की पक्ष ने शराब पीकर किया हंगामा, टूटी शादी - आगरा में टूटी शादी

यूपी के आगरा में शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष के लोगों द्वारा शराब पीकर हंगामा किया. इसके बाद लड़की और लड़का पक्ष के बीच विवाद हो गया और शादी टूट गई.

आगरा में टूटी शादी
आगरा में टूटी शादी

By

Published : Dec 19, 2020, 12:28 AM IST

आगरा:आमतौर पर शादी समारोह में दूल्हे के घर वालों की तरफ से कोई न कोई हंगामा होता है जिससे शादी में व्यवधान होता है. लेकिन आगरा के सिकंदरा स्थित एक होटल में शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. बहुत समझाने के बाद भी जब वे लोग शांत नहीं हुए तो दूल्हे के घरवालों ने खाना रुकवा दिया. इसके बाद दुल्हन के मामा और पिता भड़क गए. दूल्हे के घरवालों पर बेज्जती का आरोप लगाकर उन्होंने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हा पक्ष ने भी यह कहकर रिश्ता तोड़ दिया कि ऐसे परिवार से वह रिश्ता जोड़ना नहीं चाहता. हंगामे की सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस होटल में पहुंची लेकिन इससे पहले ही लड़की पक्ष के लोग वहां से चले गए थे.

16 दिसंबर को होनी थी शादी

हाथरस कोतवाली क्षेत्र का निवासी युवक एसबीआई बैंक में प्रबंधक के पद पर आगरा जिले में तैनात है. उसने शादी के लिए आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की एक लड़की पसंद की थी और शादी तय होने के बाद सिकंदरा में होटल भी बुक कर दिया था. 16 दिसंबर को शादी होनी थी. तय समय के अनुसार गांव के सभी बाराती होटल में पहुंच गए.

शराब पीकर किया हुआ हंगामा

पहले लड़का-लड़की की इंगेजमेंट हुई जिसके बाद लग्न टीका की रस्म पूरी की गई. इसके बाद बारात की तैयारी हुई. जैसे ही बरात उस होटल पर पहुंची तो वहां लड़की पक्ष के लोग शराब के नशे में हंगामा करने लगे. लड़का पक्ष की तरफ से वहां उच्च स्तर के लोग भी पहुंचे थे जिसकी वजह से लड़का पक्ष को लड़की पक्ष के लोगों की ओर से शराब पीकर हंगामा करना बर्दाश्त नहीं हुआ और वह बिना खाना खाए वापस जाने लगे.

खाना रुकवाने पर तोड़ी शादी

शादी में आए हुए लोगों ने शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब हंगामा बढ़ गया तो लड़का पक्ष ने खाना रुकवा दिया. खाना रुकते ही लड़की के मामा और पिता बिगड़ गए. उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. बहुत समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो लड़के ने भी ऐसे परिवार से रिश्ता जोड़ने से इनकार कर दिया.

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस

लड़की वाले वहां से दुल्हन लेकर चले गए. लड़का पक्ष के बार-बार बुलाने के बावजूद भी जब वह नहीं आए तो लड़के ने होटल का भुगतान कर दिया. वह भी अपने घर चला गया. हंगामे की सूचना पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने बताया कि हमारे पहुंचने तक शादी में आए हुए सभी लोग जा चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details