आगरा:आमतौर पर शादी समारोह में दूल्हे के घर वालों की तरफ से कोई न कोई हंगामा होता है जिससे शादी में व्यवधान होता है. लेकिन आगरा के सिकंदरा स्थित एक होटल में शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. बहुत समझाने के बाद भी जब वे लोग शांत नहीं हुए तो दूल्हे के घरवालों ने खाना रुकवा दिया. इसके बाद दुल्हन के मामा और पिता भड़क गए. दूल्हे के घरवालों पर बेज्जती का आरोप लगाकर उन्होंने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हा पक्ष ने भी यह कहकर रिश्ता तोड़ दिया कि ऐसे परिवार से वह रिश्ता जोड़ना नहीं चाहता. हंगामे की सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस होटल में पहुंची लेकिन इससे पहले ही लड़की पक्ष के लोग वहां से चले गए थे.
16 दिसंबर को होनी थी शादी
हाथरस कोतवाली क्षेत्र का निवासी युवक एसबीआई बैंक में प्रबंधक के पद पर आगरा जिले में तैनात है. उसने शादी के लिए आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की एक लड़की पसंद की थी और शादी तय होने के बाद सिकंदरा में होटल भी बुक कर दिया था. 16 दिसंबर को शादी होनी थी. तय समय के अनुसार गांव के सभी बाराती होटल में पहुंच गए.
शराब पीकर किया हुआ हंगामा
पहले लड़का-लड़की की इंगेजमेंट हुई जिसके बाद लग्न टीका की रस्म पूरी की गई. इसके बाद बारात की तैयारी हुई. जैसे ही बरात उस होटल पर पहुंची तो वहां लड़की पक्ष के लोग शराब के नशे में हंगामा करने लगे. लड़का पक्ष की तरफ से वहां उच्च स्तर के लोग भी पहुंचे थे जिसकी वजह से लड़का पक्ष को लड़की पक्ष के लोगों की ओर से शराब पीकर हंगामा करना बर्दाश्त नहीं हुआ और वह बिना खाना खाए वापस जाने लगे.
खाना रुकवाने पर तोड़ी शादी